यह पुस्तक विशेष रूप से एस. एस. सी.: संयुक्त स्नातक स्तर (टियर-1) परीक्षा के अभियार्थीयो के लिए विकसित की गई है। इस पुस्तक में परीक्षा के नवीनतम पैटर्न और प्रवित्ति के आधार पर 20 प्रैक्टिस सेट्स और 10 साल्व्ड पेपर्स को शामिल किया गया है। यह पुस्तक परीक्षाओं में बैठे सभी अभियार्थीयो के लिए बहुत उपयोगी है तथा एक पूरा अभ्यास-आधारित माहौल प्रदान करती है।
Key Features
• नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार
• ऑनलाइन परीक्षा पर आधारित
• विगत वर्षो के प्रश्नों के आधार पर 10 साल्व्ड पेपर्स
• छात्रों की मदद के लिए 20 प्रैक्टिस सेट्स